IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी भले ही खत्म हो चुकी है लेकिन कई खिलाड़ियों को लेकर अभी भी चर्चा चल रही है. आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को जब से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है, उसके बाद से ही यह उम्मीद थी कि रिंकू सिंह, सुनील नरेन या फिर वेंकटेश अय्यर जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
यह तीन ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने कई मौके पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मैनेजमेंट ने इनके साथ बहुत बड़ा खेला करते हुए 36 वर्षीय एक बूढ़े खिलाड़ी को टीम की कमान दे दी है, जो आईपीएल 2025 IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ वही वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड रुपए में खरीदा जिसके बाद यह माना जा रहा था कि इन्हीं दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम की कमान सौंपी जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बल्कि मैनेजमेंट ने 36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बना दिया है. आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे के ऑल ओवर तजुर्बे को देखते हुए मैनेजमेंट ने यह फैसला ले सकती है, लेकिन अभी भी आधिकारिक रूप से टीम द्वारा इसका ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रहाणे के अलावा कोलकाता की टीम में कोई भी दूसरा ऐसा खिलाड़ी मौजूद नहीं है, जिसके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव हो.
25 IPL मैचो में की है कप्तानी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड रुपए की कीमत के साथ खरीदा है. अगर उनकी कप्तानी पर चर्चा करें तो उन्होंने आईपीएल में 25 मैचो में कप्तानी की है और केवल 9 मैच में जीत मिली है. जबकि 16 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का काम किया था. ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर है कि अगर रहाणे को कप्तान बनाया जाता है तो आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
Post a Comment