IPL 2025 Mega Auction: KKR ने श्रेयस अय्यर को 21 करोड़ में खरीदा, एक बार फिर शाहरुख खान की टीम के कप्तान होंगे अय्यर!

 


KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम को विजेता बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एक बार फिर 21 करोड़ की कीमत में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर (KKR) ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया था.

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को दुबई के जेद्दा शहर में होने वाला है. इसके पहले जियो सिनेमा ने एक मॉक ऑक्शन का आयोजन किया है. इस ऑक्शन में केकेआर (KKR) की टीम ने अपने पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर को 21 करोड़ में खरीदा है.

श्रेयस अय्यर पर इस मॉक ऑक्शन में कई टीमों ने बोली लगाई, लेकिन अंत में शाहरुख खान की टीम केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 21 करोड़ की कीमत देकर आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल किया.

श्रेयस अय्यर ने पिछले 4 पारियों में जड़े 2 शतक और 1 दोहरा शतक

श्रेयस अय्यर काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी केकेआर से कहा कि वो उन्हें रिलीज करे. इसके बाद वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हैं. उन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है, इसके पीछे की वजह पिछले 4 पारियों में उनके बल्ले से निकले 2 शतक और 1 दोहरा शतक है.

श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ दिया है. उन्होंने गोवा के खिलाफ मुंबई की कप्तानी करते हुए 142 रनों की पारी खेली और मेगा ऑक्शन से पहले उनके बल्ले से निकली इस पारी की वजह से उन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. श्रेयस अय्यर के पिछले 4 पारियों की बात करें तो उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए इन 4 पारियों में 2 शतक और 1 दोहरा शतक लगाया है.

0/Post a Comment/Comments