IPL 2025 से पहले RCB ने इन्हें बनाया नया गेंदबाजी कोच, चैंपियन KKR टीम का थे हिस्सा

 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए ओमकार साल्वी (Omkar Salvi) को अपनी टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। साल्वी ने कोच के रूप में मुंबई की टीम को आठ वर्षों में पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया है। इसके अलावा उनके रहते हुए मुंबई ने रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर ईरानी कप भी जीता। 46 साल  के साल्वी आईपीएल 2024 की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का भी हिस्सा थे। 

हालांकि साल्वी के पास आईपीएल में सिर्फ कोलकाता के साथ काम करने का अनुभव है। उम्मीद है कि वह मौजूदा भारतीय घरेलू सत्र के अंत में आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के लिए अपनाकार्यकाल शुरू करेंगे।

आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा, “ वह साल्वी के अनुबंध पर बहुत खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह मुंबईकर आईपीएल खिताब जीतने की दौड़ में लगी इस फ्रेंचाइजी की किस्मत बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे। एक कुशल टी20 टीम बनने के लिए एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण और कोचिंग स्टाफ का होना बहुत जरूरी है और बोबट को उम्मीद है कि साल्वी के शामिल होने से इस मामले में काफी मदद मिलेगी।”

"हम आरसीबी के गेंदबाजी कोच के रूप में ओमकार साल्वी का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। अपने विशाल अनुभव, खासकर तेज गेंदबाजों को विकसित करने में, और घरेलू और आईपीएल स्तर पर सिद्ध सफलता के साथ, वह हमारी कोचिंग टीम के लिए एकदम उपयुक्त हैं।

साल्वी कोलकाता में दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर काम करेंगे। बता दें कि कार्तिक को आगामी सीजन के लिए आरसीबी का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। दोनों इससे पहले कोलकाता में एक साथ काम कर चुके हैं। 

0/Post a Comment/Comments