IPL 2025: रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु की टीम को इस बार नए कप्तान की जरूरत है। मेगा ऑक्शन से पहले जब आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट सामने आई थी, तब देखा गया था कि उसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम शामिल नहीं था। वहीं विराट कोहली को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं। लेकिन अब एक और खिलाड़ी का नाम सामने निकलकर आ रहे हैं जो नए सीजन में आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
IPL 2025 : ये खिलाड़ी होगा RCB का कप्तान
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी। पहले दो सीजन राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था लेकिन आईपीएल 2024 में राहुल का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था और फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका को भी उनके ऊपर चिल्लाते हुए देखा गया। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि राहुल एलएसजी का साथ छोड़ सकते हैं। जब एलएसजी की रिटेंशन लिस्ट सामने आई तो देखा गया कि राहुल रिटेन नहीं हुए।
अब इस खिलाड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है कि मेगा ऑक्शन में आरसीबी केएल राहुल को टारगेट कर सकती है। अगर आरसीबी राहुल को खरीदने में कामयाब हो जाती है तो फिर हो सकता है राहुल आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई दें। हालांकि ये तो मेगा ऑक्शन के बाद पता चल पाएगा।
RCB की टीम साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रही है। टीम के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं, फिर भी आरसीबी की टीम खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई और हर बार टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिर्फ तीन प्लेयर्स को रिटेन किया है और इनमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं। सुपरस्टार बल्लेबाज और कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है।
मेगा ऑक्शन में स्टार प्लेयर पर रहेगी RCB की नजर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है। आरसीबी के पास कप्तान नहीं है। ऐसे में वह ऐसे प्लेयर को टारगेट करना चाहेंगे, जो बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ कप्तानी भी कर सके और इसके लिए केएल राहुल उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं।
Post a Comment