इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की रिलीज कर चुकी है. पिछले महीने की अंतिम तारीख को टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ी को रिटेन करके बाकी की छुट्टी कर दी है. इस बार का मेगा ऑक्शन ऐसे दिग्गज खिलाड़ी के नाम उतरने वाले है जिनके लिए नीलामी में सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे. IPL 2025 मेगा ऑक्शन इसी महीने दो तारीख में होगा 24 नवम्बर और 25 नवम्बर को सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन नीलामी होगी. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना टीम छोड़ कर नीलामी में उतरने का फैसला किया है. इसी में एक नाम ईशान किशन का है.
ईशान किशन का नाम फाइनल, बन सकते कप्तान
ईशान किशन भारत के टैलेंटेड बल्लेबाज है. वह भारतीय टीम के लिया खेला हर फ़ॉर्मेट में खेल चुके है लेकिन BCCI से नाराजगी की वजह से वह टीम से बाहर थे, ऐसे में आईपीएल में इस बार मुंबई इंडियंस ने उनको रिलीज करने का फैसला किया. ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज के रिलीज होने पर सब हैरान है, ईशान किशन अब नीलामी में उतर चुके है. नीलामी में सारी टीमें की उनपर निगाहें होगी. और जमकर बोली भी लगानी वाली है ऐसे में एक टीम के कप्तान बन सकते है.
ईशान किशन के लिए ये टीम करेगी पैसो की बारिश, बनेंगे कप्तान
आईपीएल मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के लिए लम्बे समय से खेलने वाले ईशान किशन पर नीलामी में कई टीमें अपनी तिजोरी खोलेगी . लेकिन एक टीम है जो ईशान को हर हाल में अपने टीम में शामिल करेगी. वह कोलकाता नाईट राइडर्स जिसने अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दी. यह सबको चौकाने वाला फैसला रह है. अब कोलकाता कईशान किशन पर तगड़ी बोली लगाकर वअपने टीम में शामिल करेगी ज्जिससे वह ओपनिंग, विकेटकीपिंग, के साथ ही ईशान को अपना नया कप्तान भी बना सकती है. KKR ईशान के लिए हर तरह का दांव लगा सकती है.
Post a Comment