IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद टुटा शार्दुल ठाकुर का हौंसला, हर ओवर में खा रहे हैं छक्के, फैंस भी हुए निराश

 


Shardul Thakur: हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। जिसमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। तो वहीं कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे। उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। इसी कड़ी में टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी इस मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए। उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। इन सब के बीच दाएं हाथ के इस गेंदबाज का लगातार खराब फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है।

खराब प्रदर्शन से जूझ रहे Shardul Thakur

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) मुंबई की टीम से खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए, उन्होंने गेंदबाजी में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा और उनकी इकॉनमी भी अधिक रही। इसके साथ ही, वह महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेने में असफल रहे। साथ ही इस टूर्नामेंट में वे बल्लेबाजी में भी कोई बड़ा योगदान नहीं दे सके। शार्दुल ठाकुर ने 2024 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अब तक खेले गए 3 मैचों में मात्र 1 विकेट लिया है।

महाराष्ट्र के सामने महंगे साबित हुए शार्दुल ठाकुर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए ग्रुप ई का मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उप्पल, हैदराबाद में खेला जा रहा था। ये मुकाबला महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में भी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 50 रन लुटा दिए। जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए। अब शार्दुल के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते ये देखना दिलचस्प होगा कि वे आगामी टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Shardul Thakur आईपीएल करियर

ठाकुर (Shardul Thakur) के आईपीएल के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो पिछले सीजन उन्होंने 9 मैच खेले। इस दौरान वे 61.80 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 5 विकेट के पाए थे। उन्होंने अब तक के IPL करियर में 95 मैचों में 30.52 की औसत और 9.22 की इकॉनमी रेट के साथ 94 विकेट लिए हैं। इस बीच 36 रन देते हुए 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 307 रन बनाए हैं।

0/Post a Comment/Comments