Rishabh Pant : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अब पूरी तरह से सम्पन्न हो गया है, इस दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाईजियों ने जमकर पैसों की बरसात की। इस दौरान में ऑक्शन में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया है। हालांकि इसके बाद भी यह संभावना व्यक्त की जा रही है की लखनऊ की टीम अन्य खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना सकती है।
Rishabh Pant नहीं, ये खिलाड़ी होगा LSG का कप्तान?
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जाएंट्स की फ्रेंचाईजी ने 27 करोड़ की भारी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया है। इसके बाद भी यह कहा जा रहा है की ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 में बतौर विकेटकीपर बैटर खेलना पड़ सकता है, प्रशंसकों के अनुसार धाकड़ खिलाड़ी की जगह एलएसजी का टीम प्रबंधन निकोलस पूरन को अपना कप्तान बना सकती है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
बेहतर कप्तान हो सकते है पंत
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2021 से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। साल 2023 में चोट के चलते धाकड़ खिलाड़ी नहीं खेल सके थे, हालांकि धाकड़ खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में दिल्ली की अगुवाई किया था लेकिन इनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम बीते संस्करण प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर सकी थी।
ऐसा रहा है है आईपीएल करियर
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आईपीएल में आंकड़े शानदार रहे है, धाकड़ खिलाड़ी ने 111 मैचों की 110 पारियों में 35.31 की एवरेज के साथ 3284 रन बनाएं है। स्टार क्रिकेटर के बल्ले से आईपीएल में 18 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी निकली है। 27 करोड़ की रकम पाने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। धाकड़ खिलाड़ी से यह उम्मीद की जा रही है की इस बार वह अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते है।
Post a Comment