RCB, IPL 2025: आईपीएल में 17 सीजन से पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही Royal Challengers Bengaluru की टीम का IPL 2025 के लिए हुआ मेगा ऑक्शन बहुत अच्छा नहीं गया है। हालांकि उसके बाद भी फ्रेंचाइजी के पास 12 अच्छे खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। जोकि पहले मुकाबले में मैदान पर उतरते हुए नजर आयेंगे। विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
Royal Challengers Bengaluru की ऐसी नजर आ रही है बल्लेबाजी
फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीजन में भी बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेलने वाले हैं। वहीं उनके सलामी जोड़ीदार के रूप में फिल सॉल्ट ही नजर आने वाले हैं। सॉल्ट इससे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। नंबर 3 पर रजत पाटीदार को ही फ्रेंचाइजी मौका देने वाली है। जोकि इस सीजन में Royal Challengers Bengaluru की कप्तानी भी कर सकते हैं।
इंग्लैंड के स्पिन आलरांउडर लियाम लिविंगस्टोन को फ्रेंचाइजी नंबर 4 पर बल्लेबाजी का मौका दे सकती है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जीतेश शर्मा ही खेलने वाले हैं। जोकि फ्रेंचाइजी के लिए मैच फिनिशर भी साबित होने वाले हैं। प्रमुख मैच फिनिशर के रूप में तो फ्रेंचाइजी टिम डेविड को ही मौका देने वाली है। वहीं अनुभवी स्पिन आलरांउडर के रूप में क्रुणाल पांड्या भी प्लेइंग 12 का हिस्सा रहने वाले हैं।
RCB की तेज गेंदबाजी में नजर आ रहा है दम
विराट कोहली के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बांए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी रिटेन किया था। वहीं उनका साथ देने के लिए फ्रेंचाइजी ने भुवनेश्वर कुमार को भी मेगा ऑक्शन में खरीद लिया है। इन दोनों भारतीय गेंदबाजो के साथ जोश हेजलवुड भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की प्लेइंग 12 में रहने वाले हैं।
इन तीनों ही तेज गेंदबाजों ने मौका पड़ने पर खुद को साबित किया है। हालांकि उनके स्पिन गेंदबाजी में ज्यादा ताकत भरने के लिए सुयश शर्मा को भी टीम मौका देगी। वहीं इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में रसिख डार सलाम भी खेलने वाले हैं।
IPL 2025 में ऐसी हो सकती है RCB की संभावित प्लेइंग 12
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, जोस हेजलवुड, सुयश शर्मा
इंपैक्ट प्लेयर- रसिख डार सलाम
Post a Comment