Krunal Pandya in Syed Mushtaq Ali Trophy: बड़ौदा से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी में 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब चंद दिनों बाद ही ऐसा लग रहा है कि उनके हाथ जैकपॉट लग गया है। क्रुणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीजन चार मैचों में लगातार क्रुणाल ने धारदार और किफायती गेंदबाजी की है। क्रुणाल का कमाल का प्रदर्शन देखकर RCB फैंस खूब खुश हो रहे होंगे।
लगातार किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं क्रुणाल पांड्या
बड़ौदा की कप्तानी कर रहे क्रुणाल ने गुजरात के खिलाफ दो ओवर ही डाले थे जिसमें 17 रन देकर उन्होंने एक विकेट लिया था। इसके बाद उन्होंने हर मैच में पूरे चार ओवर की गेंदबाजी की है। उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किए थे। तमिलनाडु के खिलाफ कड़े मुकाबले में भी उनकी गेंदबाजी शानदार रही थी।
तमिलनाडु के खिलाफ चार ओवर में 26 रन देकर क्रुणाल ने एक विकेट हासिल किया था। त्रिपुरा के खिलाफ खेले हालिया मैच में क्रुणाल ने चार ओवर में केवल 22 रन खर्च किए और दो विकेट अपने नाम किया। क्रुणाल को भले ही चार मैचों में पांच विकेट ही मिले हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी काफी शानदार रही है।
फिर सस्ते में आउट हुए पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ का टूर्नामेंट में खराब दौर लगातार जारी है। शॉ केरल के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 13 गेंदों में 22 रन बनाने के बाद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक गए। महाराष्ट्र के खिलाफ वह तीन गेंदों में खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे। संजू सैमसन भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके।
संजू चार गेंदों में चार रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। एक अन्य मैच में ऋतुराज गायकवाड़ भी फ्लॉप हुए हैं। महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे गायकवाड़ आंध्र प्रदेश के खिलाफ छह गेंदों में केवल चार रन बनाकर ही आउट हो गए हैं। इस मैच में वह विकेटकीपिंग भी करते दिखे थे। हार्दिक पांड्या तीसरे अर्धशतक से केवल तीन रन दूर रह गए।
Post a Comment