RSA vs IND के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को जोबर्ग में 8:30 बजे खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज जीतने के लिए उन्हें आखिरी मुकाबले में भी जीत दर्ज करना होगा। जिसके कारण ही जिन 3 खिलाड़ियों ने तीसरे टी20 मैच में नाक कटाई थी, उनमें से 2 खिलाड़ी चौथे मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं।
रोमांचक हो गई है अब RSA vs IND की टी20 सीरीज
टीम इंडिया भले ही तीसरे टी20 मैच में जीत गई लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट की नाक कटा दी। जिसमें सबसे पहला नाम मैच फिनिशर रिंकू सिंह का नजर आता है। रिंकू लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। जिसके बाद भी टीम मैनेजमेंट ने RSA vs IND सीरीज के पहले तीन मैचों में रिंकू को मौका दिया। जिसका फायदा अब तक वो उठाने में नाकाम रहे हैं।
जिसके कारण ही अब उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता का दिखाया जा सकता है। उनकी जगह प्लेइंग 11 में अब विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को मौका मिल सकता है। वहीं दूसरे खिलाड़ी संजू सैमसन भी पहले मुकाबले में शतक बनाने के बाद पिछले 2 मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके।
दूसरे और तीसरे मैच में वो पहले ही ओवर में जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि उसके बाद भी संजू को आखिरी मैच में बतौर बल्लेबाज मौका दिया जाएगा।
गेंदबाजी में भी नजर आने वाला है बड़ा बदलाव
बात अगर RSA vs IND सीरीज के हीरो की करें तो टीम इंडिया के लिए वो नाम वरूण चक्रवर्ती का ही नजर आता है। जिन्होंने अब तक खेले 3 मुकाबलों में 10 विकेट अपने नाम किया है। एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट वरूण ने अपने नाम किया है। हालांकि पिछले मैच में वो बहुत ज्यादा महंगे साबित भी हुए थे।
उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 54 रन लुटा दिए थे। जिसके कारण ही उन्हें आखिरी मैच में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह तेज गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू करने का बड़ा मौका मिल सकता है। दयाल ने आईपीएल 2024 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके कारण उनसे फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीदें भी हैं।
Post a Comment