Charith Asalanka Catch: श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ 3rd ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 19 नवंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने रॉबिन्सन का एक फ्लाइंग कैच करके उन्हें पवेलियन भेजा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
चरिथ असंलका का ये सुपर कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। मेजबान टीम के लिए ये ओवर मोहम्मद शिराज कर रहे थे जिसकी दूसरी बॉल पर टिम रॉबिन्सन ने गलती करते हुए ड्राइव शॉट खेल दिया था। यहां बॉल और बैट का कुछ खास कनेक्शन नहीं हुआ था जिसके बाद वो बॉल मिड ऑफ की तरफ गई।
इस दिशा में खुद कप्तान चरिथ असलंका तैनात थे ऐसे में उन्होंने गेंद को पकड़ने के लिए हवा में बाईं और गज़ब की कूद लगाई। यहां उन्होंने सभी को हैरान कर दिया और हवा में ही एक शानदार कैच लपका। ये कैच पकड़ने के बाद वो जमीन पर भी गिर गए हालांकि इसके बावजूद उन्होंने ये बॉल अपने हाथों से छूटने नहीं दिया। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Perfectly timed leap by Asalanka 👌
— FanCode (@FanCode) November 19, 2024
The Sri Lanka skipper takes a brilliant catch to send Robinson back to the pavilion.#SLvNZonFanCode pic.twitter.com/3zeL9mfvZN
गौरतलब है कि टिम रॉबिन्सन न्यूजीलैंड के लिए तीसरे वनडे में 7 बॉल पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके लिए ये सीरीज बिल्कुल भी यादगार नहीं रही है क्योंकि वो 3 मैचों में 16 की औसत से सिर्फ 48 रन ही जोड़ पाए हैं। हालांकि बात करें अगर मुकाबले की तो न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वो 21 ओवर में एक विकेट खोकर 112 रन जोड़ चुके हैं। विल यंग (56) और हेनरी निकोलस (46) की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी कर रही है। फिलहाल बारिश के कारण मैच रुका हुआ है।
ऐसी हैं दोनों टीमें
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): निशान मदुश्का, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, चामिंडु विक्रमसिंघे, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (डब्ल्यू), माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), ईश सोढ़ी, जैकरी फॉल्क्स, एडम मिल्ने।
Post a Comment