Team India New Jersey: भारतीय टीम की वनडे में बदल गई जर्सी, जय शाह ने नई जर्सी से उठाया पर्दा!

 


भारतीय क्रिकेट टीम की नई वनडे जर्सी का अनावरण हो गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मौजूदगी में इस नई जर्सी को लॉन्च किया गया। टीम इंडिया की इस जर्सी में खासियत के तौर पर कंधे पर तिरंगे का डिजाइन बनाया गया है। हरमनप्रीत सिंह ने लॉन्च के दौरान इस जर्सी के विशेष तत्वों के बारे में बात की। बीसीसीआई ने इस लॉन्च का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया है। 

बीसीसीआई ने वीडियो को एक्स और इंस्टाग्राम और ट्विटर (अभी एक्स) पर अपलोड किया, जिसमें हरमनप्रीत कौर भी नजर आईं। उन्होंने इस मौके पर कहा, "यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मेरी मौजूदगी में इस जर्सी का अनावरण हुआ। इसका डिजाइन खासतौर पर कंधे पर तिरंगे के कारण मुझे बहुत पसंद आया।" 

नई जर्सी में पहली बार खेलेगीं महिला टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 15 दिसंबर से मुंबई में होगी, जबकि वनडे सीरीज 22 दिसंबर से वडोदरा में आयोजित की जाएगी। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी दिखेगी नई जर्सी 

इसके अलावा भारतीय महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। यह सीरीज हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 5 दिसंबर और दूसरा 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। तीसरा मैच 11 दिसंबर को पर्थ में आयोजित होगा। नई जर्सी का डिजाइन और तिरंगे की उपस्थिति इसे खिलाड़ियों के लिए खास बना रही है, और इसे लेकर फैंस में भी काफी उत्साह है।

0/Post a Comment/Comments