भारतीय क्रिकेट इस समय बहुत अच्छे दौर से नहीं गुजर रहा है। टी20आई क्रिकेट में जहाँ Team India लगातार सफलता हासिल कर रही है, लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट में वो फेल ही नजर आई है। इस बीच टीम को ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके ठीक पहले टीम के लिए मैचविनर बनने वाले गेंदबाज को अब इंजरी से बाहर आने के लिए सर्जरी करानी पड़ रही है।
विदेशी सरजमीं पर अगर देखें तो Team India के पास बेहद कम मैचविनर गेंदबाज नजर आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा फिलहाल कोई दूसरा गेंदबाज उतना विश्वास नहीं बढ़ाता है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भारत में तो हीरो हैं, लेकिन विदेशी पिचों पर उनका उतना बड़ा रोल नहीं रहा है। इसके अलावा मोहम्मद शमी फिट नहीं हैं, तो वहीं मोहम्मद सिराज बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं।
जिसके कारण बुमराह का विदेशी पिचों पर साथ कुलदीप यादव ही दे सकते थे। अब इंजरी के कारण ही वो टीम का हिस्सा नहीं हैं और अब तो उन्हें अपने लेफ्ट ग्रोइन की सर्जरी करानी पड़ रही है। जिससे वो बहुत लंबे समय से जूझ रहे थे। कुलदीप इस सर्जरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो सकते हैं। जोकि भारत के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है।
कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए हैं बड़े मैचविनर
भले ही भारतीय परिस्थितियों में कुलदीप यादव को उतना ज्यादा Team India मौका नहीं देती हो, लेकिन विदेशी पिचों पर वो सभी की पहली पसंद बन जाते हैं। कुलदीप के पास वो स्किल नजर आती है कि वो किसी भी पिच पर अच्छी गेंदबाजी करके विकेट निकाल सकते हैं। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका नहीं होना टीम को भारी पड़ सकता है।
कलाई के स्पिनर होने के कारण ही अब Team India उम्मीद कर रही है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले फिट हो जाए। यूएई के मैदान पर वो बेहद खतरनाक गेंदबाज बन सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में हालांकि टीम इंडिया वरूण चक्रवर्ती को वनडे फॉर्मेट में भी आजमा सकती है।
Post a Comment