Shaheen Afridi Helicopter Shot Video: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी घातक तेज गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बीते समय में उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी मजबूत करके भी खूब प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बीते सोमवार, 18 नवंबर को होबार्ट में टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया था जहां पर भी शाहीन ने कुछ अच्छे शॉट खेले।
ये घटना पाकिस्तान की इनिंग के 16वें ओवर में घटी। उन्होंने अपने 7 विकेट खो दिये थे और अब मैदान पर जहांदाद खान और शाहीन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया के ये ओवर आरोन हार्डी करने आए थे। इसी बीच हार्डी से गलती हुई और उन्होंने ओवर की चौथी बॉल 'नो बॉल' डिलीवर कर दी जिसके बाद पाकिस्तान को एक फ्री हिट मिला।
यहां शाहीन ने मौके का पूरा फायदा उठाया और फ्री हिट पर हार्डी को एक खूबसूरत हेलीकॉप्टर शॉट मारा। इस दौरान बैट और बॉल का शानदार कनेक्शन भी हुआ और ये बॉल दो फील्डिर के बीच से निकलती हुए बाउंड्री के पार चौके के लिए गई। यही वज़ह है फैंस को शाहीन का शॉट देखकर महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है और ये वीडियो वायरल हो रहा है।🚁#AUSvPAK pic.twitter.com/wPxpCu9YZf
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 18, 2024
बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान की टीम 18.1 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस (27 बॉल पर 61 रन) की नाबाद तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर महज़ 11.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज भी 3-0 से जीती।
Post a Comment