Video: संजू के छक्के से फीमेल फैन हुई चोटिल, सिर पर लगी बॉल; सैमसन ने मांगी माफी

 


Sanju Samson Apologises Injured Female Fan Watch Video: भारतीय टीम में इन दिनों संजू सैमसन का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से जब रोहित और विराट ने संन्यास का ऐलान किया तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की नई जोड़ी ने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला। संजू ने इस पोजीशन को बखूबी संभाला और पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल में वह तीन शतक लगा चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के चौथे मुकाबले में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली और नाबाद 109 रन बनाए। इस दौरान जहां सब खुश थे वहीं एक फैन उनके एक शॉट से चोटिल होकर रो पड़ी।

संजू सैमसन ने अपनी इस शतकीय पारी में कुल 9 छक्के लगाए और इसी में एक छक्का ऐसा था जो एक महिला फैन के जाकर लगा। संजू ने यह शॉट मिडविकेट के ऊपर से लगाया और बॉल स्टैंड में बैठी फीमेल फैन के मुंह पर जा लगी। इसके बाद वो फैन बिलख-बिलख कर रोने लगी। इसके बाद उस महिला के बाएं गाल पर बर्फ से सिकाई की गई। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा। यह उस वक्त हुआ जब संजू लय पकड़ चुके थे और 40 से ज्यादा रन अपनी पारी में बना चुके थे।

संजू सैमसन ने मांगी माफी

आपको बता दें कि वीडियो जो वायरल हो रहा है या उसमें जो दिख रहा है कि सैमसन ने शॉट लगाने के बाद रिएक्ट किया है। संजू सैमसन ने जब शॉट लगाया तो उन्होंने देखा था कि गेंद फैन के लगी है। इस पर उन्होंने दुखी होने का रिएक्ट करते हुए हाथ उठाया और माफी मांगने की प्रतिक्रिया भी दी। इसके बाद बल्लेबाज ने जहां अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी। वहीं उनका ये रिएक्शन भी काफी सराहा गया।

भारत ने 3-1 से जीती सीरीज

संजू सैमसन ने इस सीरीज में कुल दो शतक लगाए। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। भारत ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी से भी काफी छकाया। अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेहमानों को काफी तंग किया। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी बैक टू बैक दो शतक लगाकर अपना जलवा दिखा दिया। 

0/Post a Comment/Comments