ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह फ्लॉप हुए हैं। इस मुकाबले में वो सिर्फ 14 रन ही बना सके और इंडिया ए की दूसरी इनिंग में तो ब्रेन फेड का शिकार होकर सीधी बॉल पर बोल्ड हो गए।
दरअसल, ये घटना इंडिया ए की इनिंग के 18वें ओवर में घटी। टीम इंडिया अपने 3 विकेट खो चुकी थी और ऐसे में अब सभी फैंस ने केएल राहुल से उम्मीदें बांध ली थी। हालांकि वो यहां पर भी अपने बैट से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और निराश करके अपना विकेट खो बैठे।
जिस तरह केएल राहुल आउट हुए वो काफी निराश करने वाला था। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ए के स्पिनर कोरी रोचिसियोली ने केएल राहुल को एक सीधी बॉल डाली थी। यहां मानो केएल राहुल के दिमाग की बत्ती गुल हो गई औऱ वो गेंद को बैट से रोकने तक नहीं गए। केएल राहुल बॉल को छोड़ना चाहते थे, लेकिन वो सीधा उनके बाएं पैर से टकराई और फिर दोनों पैर के बीच से निकलकर स्टंप पर जा लगी। यही वजह है केएल राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि केएल राहुल का बीता समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। हाल ही तो केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में ड्रॉप भी किया गया था। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फेल हुए थे और बेंगलुरु टेस्ट की 2 इनिंग में सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे। ये भी जान लीजिए कि 22 नवंबर से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है ऐसे में केएल राहुल की मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बन चुकी है।There's no way even KL Rahul fans can defend him 🤡pic.twitter.com/WtGlWQjYtq
— Dinda Academy (@academy_dinda) November 8, 2024
Post a Comment