नसीम शाह का टूटा दिल, शाहीन अफरीदी ने टपकाया ऐसा लड्डू कैच; देखें VIDEO

 


ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK 2nd ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 8 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां एक बार फिर पाकिस्तानी टीम की खराब फील्डिंग का नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यहां टीम के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने फजीहत करवाई और बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक बेहद आसान कैच टपका दिया। 

ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। मेजबानों के लिए मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। वहीं पाकिस्तान के लिए यहां नसीम शाह ओवर करने आए थे। नसीम ने ओवर की तीसरी बॉल  पर मैथ्यू शॉर्ट को फंसा लिया था।

पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने एक शॉर्ट बॉल डाला था जिस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने हवाई फायर करते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेल दिया था। यहां शाहीन अफरीदी तैनात थे और उनके पास बेहद आसान कैच पकड़कर अपनी टीम को सफलता दिलवाने का सुनहरा मौका था। लेकिन अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बाउंड्री पर कैच टपका दिया और इसके बाद हद तो तब हो गई जब वो बॉल को भी नहीं रोक पाए और ऑस्ट्रेलिया को तोहफे में चार रन मिल गए। ये पूरी घटना देख नसीम शाह भी दंग रह गए और मायूस नज़र आए। यही वज़ह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।

0/Post a Comment/Comments