WATCH: 'क्या DRS ले लूं'? रिजवान ने एडम जैम्पा से पूछा तो मिला मज़ेदार जवाब

 


ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 8 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया महज 163 रनों पर ऑल आउट हो गई और अब पाकिस्तान को ये मैच जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए 164 रनों की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 48 बॉल पर 35 रनों का पारी खेली। इस मुकाबले में पाकिस्ताने के लिए हारिस रऊफ ने अपनी आग उगलती बॉलिंग के दम पर खूब तहलका मचाया और 8 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

इस मैच के दौरान कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक पल तब आया जब एडम जैम्पा बल्लेबाजी कर रहे थे और 34वें ओवर में नसीम शाह की एक बाउंसर उनके ग्लव्स के पास से गुजरी और मोहम्मद रिजवान ने कैच की अपील कर दी। इस मौके पर सिर्फ रिजवान ही कॉन्फिडेंट नजर आए और उन्होंने डीआरएस लेने का मन बनाया।

हालांकि, डीआरएस लेने से पहले वो एडम जैम्पा से पूछते हुए नजर आए कि उन्हें डीआरएस लेना चाहिए या नहीं। स्टंप माइक में रिजवान और जैम्पा के बीच हुई ये मज़ेदार बातचीत रिकॉर्ड हो गई। इस समय एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की बातचीत सुनी जा सकती है। इस वीडियो में रिजवान जैम्पा से कहते हैं, 'तुमने कुछ सुना।' जिसके जवाब में जैम्पा कहते हैं, 'तुम हर चीज के लिए अपील कर रहे हो।'

आगे रिजवान कहते हैं, क्या मैं डीआरएस ले लूं।' जिसके जवाब में जैम्पा कहते हैं, 'हां तुम्हें जरूर लेना चाहिए।'

इस मैच की बात करें तो दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।

0/Post a Comment/Comments