WTC Final में पहुंची टीम इंडिया तो इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे 5 खिलाड़ियों की छुट्टी तय!

 


WTC Final: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है. टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने की उम्मीद बढ़ गई है. भारतीय टीम अगर 4-0 से ये सीरीज अपने नाम करती है, तो बिना किसी टीम की मदद से टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है.

भारतीय टीम अगर फाइनल में अपनी जगह बना लेती हैं तो लगातार तीसरी बार ये मौका होगा, जब टीम इंडिया फाइनल (WTC Final) में जगह बना सकती है. पहली 2 बार भारतीय टीम को फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम इंडिया इस बार एक मजबूत टीम इंडिया चुनने वाली है. आइए जानते हैं सम्भावित टीम के बारे में.

भारतीय टीम अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचती है, तो टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मौजूदा समय में जो टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, उसमे कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. इसकी वजह ये है कि ये खिलाड़ी कुछ चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम इंडिया का हिस्सा हैं, वहीं आईसीसी ट्रॉफी के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है, जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में लगभग 19 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

इन खिलाड़ियों में से सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन और आकाश दीप का नाम शामिल हो सकता है. इन खिलाड़ियों की जगह हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, वहीं अब वो घरेलू टूर्नामेंट से वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.

वहीं दूसरे तरफ हार्दिक पंड्या ने भी संकेत दिया है कि वो टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं, हार्दिक पंड्या ने संकेत दिया है कि वो एक बार फिर भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहते हैं. ऐसे में अगर वो फिट होते हैं और टेस्ट खेलने की उम्मीद करते हैं, तो उन्हें चयनकर्ता इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं.

भारतीय टीम कैसे WTC FINAL में बना सकती है जगह

भारतीय टीम अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह बनाना चाहती है, तो उसे बाकी बचे 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल करनी होगी. भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया आसानी से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बना सकती है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसके घर में मात देकर सीरीज भी जीत सकती है.

भारतीय टीम की बात करें तो उसे हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के हर मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने ये मैच 0-3 से गंवाया था. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में भारतीय टीम ने पहला ही मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों से जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

WTC FINAL में पहुंचा भारत तो इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.

0/Post a Comment/Comments