सचिन तेंदुलकर को आदर्श नहीं मानता 13 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज, इस दिग्गज का लिया नाम; फैंस ने किया ट्रोल

 


Vaibhav Suryavanshi idolise Brian Lara: बिहार के वैभव सूर्यवंशी लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं और फिलहाल अंडर-19 एशिया कप में खेल रहे हैं। 13 साल की उम्र में ही सूर्यवंशी ने काफी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं और अब उन्होंने अपने आदर्श के बारे में बताया है। एशिया कप टूर्नामेंट में इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि वह किसे अपना आदर्श मानते हैं तो उन्होंने किसी भारतीय की जगह एक विदेशी दिग्गज का नाम लिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें किसी अन्य कारण से जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

ब्रायन लारा को आदर्श मानते हैं वैभव सूर्यवंशी

सबसे कम उम्र में IPL में बिकने वाले सूर्यवंशी ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपना आदर्श बताया है। लारा बाएं हाथ के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मेरे आदर्श ब्रायन लारा हैं। मैं उन्हीं को देखकर कोशिश करता हूं कि उनके जैसी ही पारी खेलूं। बाकी मेरा जो स्वाभाविक खेल है उसे ही जारी रखने की कोशिश करता हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मैंने प्रैक्टिस में जो भी किया है उसे अपने खेल में लागू कर सकूं।"

फैंस ने उम्र को लेकर किया सूर्यवंशी को ट्रोल

सूर्यवंशी जबसे IPL नीलामी में बिके हैं तभी से उनके उम्र को लेकर विवाद जारी है। फैंस का लगातार कहना है कि सूर्यवंशी 13 साल के नहीं दिखते हैं। इसी बीच एक पुरानी वीडियो फिर से सामने आ गई थी जिसमें उन्होंने खुद पिछले साल ही 14 साल का होने की बात कही थी। अब ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि दो साल के बाद भी कैसे वह 14 साल के ही हैं। ताजा इंटरव्यू वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी खूब ट्रोलिंग हुई है।

मंजीत नाम के एक यूजर ने लिखा, “वो 13 साल का है, लेकिन दिखता 18 के जैसा है।”

अध्या नाम की यूजर ने लिखा, “वह 13 साल का एकदम नहीं लगता है। क्या इस बात को नोटिस करने वाली मैं अकेली हूं? ये तो आठवीं क्लास जैसा है।”

He doesn’t look 13. Is it only me who notices this? That’s like in the 8th standard.

— Adhya (@psych_enigma) November 30, 2024

> ग्रूट नामक यूजर ने लिखा, “इनका भी आदर्श पृथ्वी शॉ की तरह ब्रायन लारा ही हैं।”

राजेश नामक यूजर ने लिखा, "हमने पहले ही सफलतापूर्वक पृथ्वी शॉ को बर्बाद कर दिया है, अब इसे भी हाइप मत करो।"

0/Post a Comment/Comments