मुंबई के 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है। टूर्नामेंट के चल रहे पांचवें दौर में उन्होंने नागालैंड के खिलाफ शानदार 181 रनों की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। मंगलवार, 31 दिसंबर को, मुंबई ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नागालैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 403 रन बनाए।
गौरतलब है कि म्हात्रे लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2019 में झारखंड के खिलाफ बनाए गए जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा। म्हात्रे ने 17 साल और 168 दिनों की उम्र में 150+ का स्कोर बनाया जबकि उनसे पहले यशस्वी जायसवाल के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था जिन्होंने 17 साल 291 दिनों की उम्र में ये मुकाम हासिल किया था।
लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट
17 वर्ष 168 दिन - आयुष म्हात्रे (मुंबई)
17 वर्ष 291 दिन - यशस्वी जायसवाल (मुंबई)
19 वर्ष 63 दिन - रॉबिन उथप्पा (कर्नाटक)
विजय हजारे ट्रॉफी से पहले, आयुष म्हात्रे ने हाल ही में संपन्न अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत के लिए ओपनिंग की थी। उस टूर्नामेंट में, उन्होंने पांच पारियाँ खेलीं और 44 की औसत से 176 रन बनाए थे। उन्होंने भारत को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन अंततः भारत को फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
Post a Comment