क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी 2024 की बेस्ट टेस्ट XI, बुमराह को बनाया कप्तान, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी शामिल

 


Cricket Australia Test Team Of The Year 2024: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें इंग्लैंड के तीन, ऑस्ट्रेलिया, भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो और श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान और अफगानिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ इस साल का टेस्ट शेड्यूल खत्म हो गया।  

ओपनिंग जोड़ी के तौर पर भारत के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के बैन डकेट को चुना है। इस साल जायसवाल ने 1478 रन और डकेट ने 1149 रन बनाए हैं।  

मिडल ऑर्डर में इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को चुना है। रूट ने इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा 1556 रन बनाए हैं, वहीं रचिन ने 984 रन, ब्रूक ने 1100 रन और मेंडिस ने 1049 रन बनाए। 

विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी हैं, जिन्होंने 440 रन बनाने के अलावा विकेट के पीछे 46 शिकार किए। 

तेज गेंदबाज के तौर पर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और भारत के जसप्रीत बुमराह हैं। इस साल टेस्ट में हेनरी ने 48 विकेट, हेजलवुड ने 35 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए हैं। बुमराह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस टीम का कप्तान भी चुना है। 

टीम के एकमात्र स्पिनर साउथ अफ्रीका के केशव महाराज हैं, जिन्होंने 35 विकेट लिए औऱ अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया।  

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2024 की बेस्ट टेस्ट इलेवन

यशस्वी जायसवाल, बैन डकेट, जो रूट, रचिन रविंद्र, हैरी ब्रूक,कामिंदु मेंडिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट हेनरी, जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), केशव महाराज।

0/Post a Comment/Comments