Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है। अगर भारतीय टीम बिना किसी अन्य देश पर निर्भर हुए आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना चाहती है, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे, जो काफी मुश्किल काम है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में आ जाएगी।
यह खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया (Team India) के अगला टेस्ट कप्तान कौन बनेगा? यह इस समय भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा सवाल है। हाल ही में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली थी। मगर उनका चोटों का रिकॉर्ड देखते हुए बीसीसीआई यह रिस्क नहीं लेगी। इतना ही नहीं ऋषभ पंत को नए कप्तान की रेस में आगे माना जा रहा है, लेकिन एक अन्य युवा खिलाड़ी उनसे भी अधिक तीनों प्रारूपों में भारत का अगला कप्तान बनने का प्रबल दावेदार है।
युवा खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट प्रारूप में रोहित शर्मा के बाद अगले कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसके अलावा उन्हें सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। ऐसे में अगर हिटमैन को कप्तानी से हटाया जाता है, तो शुभमन नए बनने के सबसे प्रबल दावेदार होंगे।
ऐसा रहा है करियर
25 साल के शुभमन गिल ने भारत (Team India) के लिए अब तक खेले 29 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में 36.73 की औसत से 1800 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 47 एकदिवसीय मुकाबलों में गिल ने 58.2 की एवरेज से 2328 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।
Post a Comment