Team India: टीम इंडिया के लिए खेला आसान नहीं है। इस समय भारत में हजारों प्रतिभाशाली खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन इनमें से कुछ चुनिंदा प्लेयर्स को भी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है। कई खिलाड़ी को इतने बदनसीब होते हैं कि भारतीय स्क्वाड (Team India) में जगह मिलने के बावजूद वे कभी डेब्यू नहीं कर पाते। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही दो खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं –
इन खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मौका
1.अभिमन्यु ईश्वरन:
29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय स्क्वाड में कई बार जगह बना चुके हैं। वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा भी हैं। मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उनके पास डेब्यू का सुनहरा मौका था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को ओपनिंग के लिए उतार दिया। ऐसे में अब शेष मैचों में उनका डेब्यू लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है।
2.देवदत्त पडीक्कल:
24 साल के देवदत्त पडीक्कल ने भारत (Team India) के लिए टेस्ट डेब्यू मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान किया था। मगर तब से अब तक उन्होंने केवल दो मुकाबले खेले हैं। पर्थ टेस्ट के दौरान उन्हें दूसरा मौका मिला था। हालांकि, अब रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के बाद उन्हें तीसरा मौका मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा। पडीक्कल ने अब तक खेले 2 टेस्ट मैचों में 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशस्तक भी शामिल है।
Post a Comment