“देश के लिए बाहर बैठ भाई” रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के नौसिखए गेंदबाजों के सामने सिर्फ 3 रनों पर हुए आउट तो भड़के फैंस, BCCI से की ये मांग

 


Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारत ने इस सीरीज के पहले मैच में 295 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की. भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में उपलब्ध नही थे, रोहित शर्मा ने इस मैच के पहले दिन शानदार कप्तानी का परिचय दिया, लेकिन वो बल्ले से कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक बन रहा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज 11 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए और 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने उन्होंने घुटने टेक दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हिटमैन का मजाक बन रहा है.

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं भारतीय कप्तान Rohit Sharma

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ीऔर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 243 रनों पर आलआउट हो गई, जिसके बाद भारतीय टीम ने आसानी से 6 विकेट शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा के इस फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कैसे रिएक्शन दे रहे हैं, आइए जानते हैं.

शुभमन गिल, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी का तूफ़ान जारी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ये मैच 2 दिनों तक खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन का खेल नही हो सका. वहीं दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 43.2 ओवर में ही आलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 240 रन बनाए. भारत के लिए हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके, तो वहीं आकाश दीप ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटका.

ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के 240 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की, यशस्वी जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए वहीं केएल राहुल ने 27 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया. इसके बाद चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल ने 50 रनों की नॉट पारी खेली.

सरफराज खान ने सिर्फ 1 रन बनाया तो वहीं रोहित शर्मा ने 3 रन बनाया, उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने 42-42 रन बनाए.

0/Post a Comment/Comments