IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। जिसके साथ ही इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है। इसी के साथ भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है।
मेलबर्न में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा आगबबूला नजर आए। जिसके चलते माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट से वह इन तीन फ्लॉप खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते है।
सिडनी टेस्ट से बाहर होंगे ये तीन खिलाड़ियों
1.विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस पूरी सीरीज में खामोश रहा है। कोहली की पर्थ में खेली शतकीय पारी को छोड़ दें तो, वह इस सीरीज (IND vs AUS) में बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट ने दोनों पारियों में 36 और 5 रन बनाए। ऐसे में कोहली मेलबर्न में मिली शर्मनाक हार के एक बड़े दोषी माने जा रहे हैं। आपको बता दें, कोहली ने इस पूरे दौरे में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर लगातार अपना विकेट गंवाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से विराट कोहली को बाहर कर सकते है।
2. केएल राहुल
टीम इंडिया के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर भी कप्तान का गुस्सा फूटा है। आपको बता दें, राहुल ने पहले ओपनिंग की और इस मैच में नंबर तीन पर उतरे। राहुल ने बतौर ओपनर काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वो चौथे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में भारत की हार के दोषियों की लिस्ट में शामिल हो गए। मेलबर्न टेस्ट में राहुल ने दोनों पारियों में मात्र 24 और 0 रन बनाए, जो हार की एक मुख्य वजह बनी। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा राहुल को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर सकते है।
2. मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे में काफी महंगे साबित हुए है। आपको बता दें, सिराज ने चौथे टेस्ट (IND vs AUS) की पहली पारी में 122 रन खर्च कर कोई विकेट नहीं झटका। हालांकि दूसरी पारी में वो 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। सिराज के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा उन्हें भी सिडनी टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा सकते है।
सिडनी टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायस्वाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, , ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।
Post a Comment