डेविड वॉर्नर ने तूफानी पारी में चौकों-छक्कों से ठोके 52 रन, 11 साल बाद हुआ ऐसा, देखें VIDEO

 


सिडनी थंडर के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाड डेविड वॉर्नर (David Warner)  ने सोमवार (30 दिसंबर) को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ बिग बैश लीग 2024-25 के मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। वॉर्नर ने  57 गेंदों मे नाबाद 86 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी में 52 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।

उन्होंने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वॉर्नर ने अपनी पारी की पहली 38 गेंदों में 43 रन बनाए और फिर अगले 43 रन के लिए 19 गेंदे खेली।

बता दें कि इससे पहले वॉर्नर ने 2013 में आखिरी बार बिग बैश लीग में अर्धशतक जड़ा था। इससे पहले 10 बीबीएल सीजन में उन्होंने सिर्फ 3 मैच ही खेले थे। 

वॉर्नर के इस पारी के दम पर सिडनी ने मेलबर्न की टीम को 8 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सिडनी ने वॉर्नर की पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में मेलबर्न की टीम 8 विकेट गवाकर 148 रन ही बना सकी। वॉर्नर को उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके वॉर्नर ने इस सीजन में खेले गए 4 मैच में 43 की औसत से 129 रन बनाए हैं। 

आईपीएल 2025 में नहीं बिके हैं

गौरतलब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वॉर्नर को कोई भी खरीदार नहीं मिला था। वॉर्नर आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मे चौथे नंबर पर हैं। उनके आगे विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा ही हैं। 

0/Post a Comment/Comments