5 मौके जब मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाज के टेस्ट शतक लगाने के बाद टीम इंडिया को मिली शिकस्त

 


5 Indian Batters Scored Test Hundred at MCG in Losing Cause: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट शतक लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। ये स्टेडियम काफी बड़ा है और यहां की पिच को समझ पाना मुश्किल रहता है। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों ने इस मैदान पर टेस्ट शतक लगाया है। भारतीय बल्लेबाजों द्वारा MCG में 11 शतक लगे हैं। इस दौरान पांच मौके ऐसे भी आए, जब किसी बल्लेबाज के शतक लगाने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच मौकों के बारे आपको बताएंगे।

5. नितीश रेड्डी- 114 रन (2024)

मौजूदा समय में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 184 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने पहली पारी में 189 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा था। हालांकि, रेड्डी की ये पारी टीम की हार नहीं टाल सकी।

4. वीरेंदर सहवाग- 195 रन (2003)

भारत के विस्फ्टोक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 2003 में उन्होंने MCG में हुए टेस्ट में 195 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 25 चौके और 5 छक्के शामिल रहे थे। हालांकि, सहवाग की इस कमाल की पारी के बावजूद मेन इन ब्लू को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

3. सचिन तेंदुलकर- 116 रन (1999)

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में जब-जब शतक लगाया था, तब ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया को जीत मिली थी। हालांकि, कई मौकों पर उनका शतक टीम के काम नहीं आया। 1999 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से MCG में भिड़ी थी, तो सचिन ने 191 गेंदों पर 116 रन बनाए थे। इस टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने 376 रन का बड़ा टारगेट था। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेन इन ब्लू 195 रन पर सिमट गई थी।

2. वीनू मांकड़- 111 रन (1948)

वीनू मांकड़ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 1948 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया था। भारत के लिए पारी वीनू मांकड़ और चंदू सरवटे ने की थी। मांकड़ ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 309 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए थे। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी व 177 रन से जीता था।

1. वीनू माकड़- 116 रन (1948)

1948 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले का आयोजन मेलबर्न में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को इस मैच में 248 रन से पटखनी दी थी। भारतीय बल्लेबाज वीनू मांकड़ ने पहली पारी में 13 चौकों की मदद से 116 रन बनाए थे। इसी के साथ वह MCG में टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने थे। 

0/Post a Comment/Comments