Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है वह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान भी है और पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान रहे थे। जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से जसप्रीत बुमराह को एक शब्द में डिफाइन करने को कहा गया तब उन्होंने कई अजीब जवाब दिए हैं।
बुमराह को लेकर क्या बोले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी?
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों से पूछा जाता है कि वह अगर जसप्रीत बुमराह को एक शब्द में डिफाइन करेंगे तो क्या बोलेंगे जिस पर जवाब देते हुए कप्तान पेट कमिंस कहते हैं कि “गेंदबाज” विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी “अविश्वसनीय” कहते हैं जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल जीनियस बताया है तो वहीं स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने उन्हें तेज बताया है।
पहले मैच में मचाई थी तबाही
जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए पहले मैच में कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाई इस दौरान जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे क्योंकि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 8 विकेट लिए थे। क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह को तीन विकेट मिले थे।
Post a Comment