जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट में इतिहास रचने की दहलीज पर, एशिया का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड

 


India vs Australia Sydney Test: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ( के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा औऱ भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट

बुमराह ने अभी तक सीरीज के 4 टेस्ट में 30 विकेट लिए हैं। वह अगर सिडनी टेस्ट में होने वाले मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने 2000/01 में 3 टेस्ट मैच में 31 विकेट लिए थे। 31-31 विकेट के साथ बिशन सिंह बेदी और क्रैग मैकडरमोच इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। 

450 इंटरनेशनल विकेट

बुमराह ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 203 मैच की 242 पारियों में 441 विकेट लिए हैं। 9 विकेट हासिल करते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए यह आंकड़ा छूने वाले आठवें क्रिकेटर बन जाएंगे। अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने ही भारत के लिए यह कारनामा किया है। 

SENA में 150 टेस्ट विकेट

बुमराह अगर इस मुकाबले में 7 विकेट हासिल कर लेते हैं तो SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल SENA देशों में बतौर एशियाई सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम दर्ज है, जिन्होंने 146 विकेट लिए हैं, वहीं 143 विकेट के साथ बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। 

गौरतलब है कि साल 2024 में टेस्ट में बुमराह का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। उन्होंने 13 टेस्ट की 26 पारियों में 71 विकेट चटकाए, जिसमे 45 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

0/Post a Comment/Comments