RCB Owner Hina Nagrajan Company Big Jump In Share Market: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मालकिन हिना नागराजन बिजनेस की दुनिया में एक जाना- माना नाम हैं। वह देश की सबसे बड़ी शराब कंपनियों में से एक डियाजियो इंडिया की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का मालिकाना हक डियाजियो इंडिया की सहायक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास है। करोड़ों की शराब कंपनी चलाने वाली हिना नागराजन काफी पढ़ी लिखी हैं। हिना नागराजन को 2021 में डियाजियो का एमडी और सीईओ बनाया गया था।
हिना नागराजन शेयर मार्केट में भी कमाल कर रही हैं जहां इस वक्त शेयर मार्केट में काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिला रहा है, वहीं हिना नागराजन की कंपनी यूनाइटिड स्पिरिस्ट्स का शेयर कमाल कर रहा है।
शेयर मार्केट में हिना नागराजन की कंपनी को मिली तेजी
आपको बता दें कि RCB की मालकिन हिना नागराजन की कंपनी यूनाइटिड स्पिरिट्स शेयर के मामले में करोड़ों का इजाफा कर चुकी है। दरअसल इस कंपनी का शेयर सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर 1,553 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया था। जबकि यूनाइटिड स्पिरिट्स का शेयर शुक्रवार को 1529.90 रुपए पर देखा गया था।
वहीं जब हिना नागराजन की कंपनी का शेयर 50 मिनट में दिन के हाई पर पहुंचा शेयर मार्केट कैप में इस कंपनी में 1,680.18 करोड़ रुपए का इजाफा देखा गया था। कंपनी के शेयरों में इजाफे के बाद यूनाइटिड स्पिरिट्स का मार्केट कैप 1,12,957.58 करोड़ पर पहुंच गया था। वहीं शुक्रवार को यूनाइटिड स्पिरिट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 1,11,277.40 करोड़ रुपए देखने को मिला था। जिसके चलते शेयर मार्केट का बाजार कमजोर होने के बाद भी हिना नागराजन की कंपनी को करोड़ों का फायदा हुआ।
हिना नागराजन की एजुकेशन
हिना नागराजन की पढ़ाई की बात करें तो वह काफी पढ़ी लिखी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री ली है। बीकॉम के बाद उन्होंने दुनिया के टॉप संस्थानों में एक आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए भी किया है। हिना नागराजन को साल 2021 में डियाजियो का एमडी और सीईओ बनाया गया था। इसके बाद ही उन्होंने कंपनी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स का अधिग्रहण किया था।
Post a Comment