Team India : इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर शृंखला खेली जा रही है, सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के धमाकेदार जीत के बाद यह माना जा रहा है की भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार तीसरी बार यह शृंखला अपने नाम कर सकती है। इस दौरान कुछ फैंस के मध्य टीम इंडिया के एक महान खिलाड़ी के बेटे को लेकर बड़ी तेजी से बातचीत की जा रही है, जो अभी तक भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाने में सफल नहीं हो सके है।
Team India में जगह नहीं बना सका है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर प्रशंसकों के बीच इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। दरअसल हाल ही में आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में अर्जुन को 30 लाख की बेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस की टीम ने अर्जुन तेंदुलकर को एक बार फिर से अपने स्क्वाड में शामिल किया है। फैंस का यह कहना है की इतने महान खिलाड़ी के बेटे होने के बाद भी अर्जुन अभी तक टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह बनाने में असफल रहे है।
इस टीम से खेलते है घरेलू क्रिकेट
भारतीय टीम (Team India) के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत मुंबई से की थी लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण गोवा की टीम में शामिल हुए। धाकड़ खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए में गोवा के लिए ही डेब्यू किया था। कई बार घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अर्जुन ने सबको खूब प्रभावित किया है, वहीं आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने डेब्यू किया था।
घरेलू क्रिकेट में इस तरह रहा है प्रदर्शन
युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो धाकड़ खिलाड़ी ने 17 प्रथम श्रेणी मैचों की 28 पारियों में 37 विकेट हासिल किए है। वहीं 23 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 532 रन बनाएं है। जबकि 15 लिस्ट-ए मैचों की 15 पारियों में 21 विकेट लेने में सफलता पाई है, वहीं 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाएं है। 24 टी20 मैचों की 24 पारियों में 27 विकेट लेने में सफलता पाई है, धाकड़ खिलाड़ी ने 11 पारियों में 119 रन बनाएं है।
Post a Comment