IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जहां पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से ऑस्ट्रेलिया को धोया जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड में होने वाले मैच से पहले एक बहुत बड़ी चाल चली है और अब उसने एक अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है जिसका नाम 132 साल के क्रिकेट इतिहास में दर्ज है.
आपको बता दे कि 6 दिसंबर से एडिलेड में दोनों टीमों (IND vs AUS) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जहां पहले मैच में शामिल रहे मार्श के मांसपेशियों में थोड़ा सा खिंचाव आ गया था, उनकी जगह पर अब 14 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल होने के लिए एक धुरंधर खिलाड़ी आ गया है.
IND vs AUS: इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है जो मिचेल मार्श की जगह लेंगे. 30 साल के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत ही शानदार है जिन्होंने पिछले दो सालों में सेफील्ड शील्ड में शानदार कमाल दिखाते हुए पांच शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1788 रन बनाए हैं. हाल ही में उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ तस्मानिया के शेफील्ड शील्ड मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 और 49 रन बनाकर 5 विकेट भी लिया था.
यही वजह है कि भारत के खिलाफ पहला टेस्ट (IND vs AUS) मैच गंवाने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे मैच पर कब्जा जमाने के लिए इस खिलाड़ी को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है.
इतिहास में दर्ज है नाम
ऑस्ट्रेलिया टीम के 14 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल होने वाले इस खिलाड़ी का नाम इतिहास में दर्ज है. पिछले समर वेबस्टर ने शेफील्ड शील्ड के 132 साल के इतिहास में अपना नाम लिखवाया था. वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गैरी सोबर्स के बाद वेबस्टर किसी एक सीजन में 900 रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट IND vs AUS के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुसेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैक्सविनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, व्यू वेबस्टर.
Post a Comment