IND vs AUS:184 रनों से मेलबर्न में मिली हार के बाद भी WTC Final में पहुंच जायेगी टीम इंडिया, ये बन रहा है समीकरण

 


WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की जीत के साथ ही खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस रोमांचक मैच में 184 रनों से हराया. ऐसे में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में बड़ा बदलाव हुआ है.

भारतीय टीम (Team India) का पीसीटी घटकर अब 52 के आसपास हो चुका है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 61 की आसपास है, ऐसे में टीम इंडिया पर अब बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में क्या बदलाव आया है आइए जानते हैं.

WTC Points Table में बदल गई भारत की स्थिति

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की टीम 11 मैचों में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है और अधिकारिक तौर पर WTC Final के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं अब 1 स्थान के लिए 2 टीमें दावेदार हैं. मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम दुसरे स्थान पर है.

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस चक्र में कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमे 10 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, तो वहीं 4 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच ड्रा के साथ खत्म हुए हैं, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पीसीटी 61.46 है.

भारतीय टीम अब इस रेस में काफी पिछड़ चुकी है. टीम इंडिया ने अब तक 18 मैचों में 9 जीत, 7 हार और 2 ड्रा के वजह से टीम इंडिया का पीसीटी अब 52.78 रह गये हैं.

WTC FINAL में अभी भी पहुंच सकती है टीम इंडिया

अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) पहुंचने की बात करें तो भारतीय टीम मेलबर्न में हार के बाद भी फाइनल में पहुंच सकती है. भारतीय टीम को इसके लिए बाकी बचा 1 मैच जीतना होगा, तो वहीं उम्मीद करना होगा कि श्रीलंका की टीम (Srilanka Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया को दोनों मैचों में हरा दे.

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम 5वां टेस्ट मैच जीत लेती है, तो वो फाइनल में पहुंच जायेगी और भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का मैच बस औपचारिकता मात्र रह जायेगा.

हालांकि अगर 5वां टेस्ट मैच ड्रा रहता है और श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को दोनों मैचों में शिकस्त देती है, तो श्रीलंका की टीम फाइनल (WTC Final) में जगह बना लेगी और भारत एवं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस रेस से बाहर हो जायेंगी.

0/Post a Comment/Comments