IPL 2025 प्लेऑफ में होगी इन 4 टीमों की धमाकेदार एंट्री, RCB और CSK रह जाएगी देखती

 


IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है। कई बड़े खिलाड़ियों की जर्सी का रंग बदल चुका है और अब वे उन टीमों के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे, जिनके लिए पिछले कुछ वर्षों से वो ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहत कर रहे थे। हालांकि, हाल ही में संपन्न हुए मेगा ऑक्शन के बाद कुछ स्क्वाड को लेकर अटकलें लगाई, जा रही हैं कि वे आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ तक आसानी से जगह बना लेंगी। आइये आपको भी इन टीमों के नाम बताते हैं।

1.लखनऊ सुपर जाइंट्स:

आईपीएल 2022 में आईपीएल में शामिल होने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स लगातार दो सीजन तक प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। मगर वे ख़िताब नहीं जीत सके। हालांकि, इस बार भी लखनऊ का खेमा काफी मजबूत नजर आ रहा है। ऋषभ पंत, एडेन मारक्रम और डेविड मिलर जैसे खूंखार खिलाड़ियों के साथ एलएसजी से आसानी से आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

2.दिल्ली कैपिटल्स:

दिल्ली कैपिटल्स पिछले 17 वर्षों में एक भी बार आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत सकी है। मगर इस बार उन्होंने ऐसी टीम तैयार की है, जो किसी भी विपक्षीय टीम को आसानी से चित कर सकती है। जेक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, मिचेल स्टार्क और केएल राहुल जैसे दिग्गजों से सुसज्जित दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है।

3.सनराइजर्स हैदराबाद:

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बड़े स्कोर्स ने टूर्नामेंट में चार चाँद लगा दिए थे। उनके पास इस बार भी एक से बढ़कर एक खूंखार बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और कप्तान पैट कमिंस के साथ ऑरेंज आर्मी भी सरलता से आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

4.कोलकाता नाइट राइडर्स:

आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से कप्तान श्रेयस अय्यर समेत कई बड़े खिलाड़ी जा चुके हैं। मगर मेगा ऑक्शन में टीम मैनजमेंट से कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल कर एक बार फिर अपनी टीम मजबूत कर ली है और उन्हें एक बार फिर आईपीएल (IPL 2025) जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments