VIDEO: मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल प्रैक्टिस में हुए चोटिल

 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बल्लेबाजी करते समय केएल राहुल को हाथ में चोट लग गई जिसके बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज को फिजियो से कुछ उपचार लेते देखा गया। 

इस समय सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि फीजियो राहुल के हाथ का ईलाज कर रहे हैं। राहुल की ये चोट कितनी गंभीर है ये कहना फिलहाल मुश्किल है लेकिन निर्णायक मुकाबले के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज के खेलने की संभावना है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में राहुल बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले काफी अच्छी लय में नजर आए हैं।

32 वर्षीय राहुल ने अब तक सीरीज में खेली गई छह पारियों में 47 की औसत से दो अर्धशतकों के साथ 235 रन बनाए हैं। वो भारत के लिए इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, राहुल दोनों मौकों पर शतक बनाने से चूक गए लेकिन बाकी बचे दोनों मैचों में उनसे एक शतक की उम्मीद होगी।

0/Post a Comment/Comments