मेलबर्न में मिली हार के बाद टूटा भारत का WTC में खेलने का सपना! अब इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल

 


WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। इस मैच को मेजबानों ने 184 रन से अपने नाम किया और श्रृंखला में 2 – 1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी तरफ इस हार से भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का लगातार तीसरा फाइनल (WTC Final) खेलना का सपना भी टूट गया है। टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी अंकतालिका में जीत प्रतिशत गिरकर 52.78 हो गया है। आइये आपको बताते हैं कि अब खिताबी मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा।

ये टीम खेलेंगी फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अंकतालिका में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका है और वे आधिकारिक रूप से फाइनल के लिए क़्वालीफाई कर चुके हैं। प्रोटियाज टीम का अंक प्रतिशत 66.67 है। वहीं, अंक तालिका में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिनका अंक प्रतिशत 61.46 है।

भारत फ़िलहाल तीसरे स्थान पर है और उनका अंक प्रतिशत 52.78 है। ऐसे में वर्तमान परीस्थितियों के अनुसार खिताबी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है।

जिन्दा है भारत की उम्मीद

भारत भले ही अभी अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है, लेकिन उनका फाइनल में पहुंचने का सपना पूरी तरह से नहीं टुटा है। रोहित एंड कम्पनी को अब हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट जीतना होगा। अगर भारत यह मैच हार जाता है या मुकाबला ड्रॉ होता है, तो वे पूरी तरह से फाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगे। वहीं, अगर भारत जीत जाता है, तो उन्हें श्रीलंका पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यहां अगर कंगारुओं श्रृंखला हार जाते हैं, तो भारत फाइनल में पहुंच सकता है।

पहले दो खिताबी मुकाबलों में मिली हार

आपको बता दें कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक खेले गए दोनों चक्र के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। मगर दोनों ही बार उन्हें निराशा झेलनी पड़ी। 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ख़िताब अपने नाम किया, जबकि 2023 में कंगारुओं ने रोहित एंड कम्पनी को धूल चटाई थी। वहीं, इस बार अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

0/Post a Comment/Comments