इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ ही संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी, 2 फरवरी को खेलेगा फेयरवेल मैच

 


IND vs ENG: टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पांच मैचों की T-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 23 जनवरी से होगी. पहला मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा. ये T-20 सीरीज एक भारतीय खिलाड़ी के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है, क्योंकि वे इस सीरीज के बाद ही T20 से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. ऐसे में कौन सा खिलाड़ी है जो संन्यास ले सकता है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने काफी लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज (IND vs ENG) में टीम का हिस्सा रहेंगे. वो करीब 26 महीने बाद टीम इंडिया की ओर से T-20 मैच खेलेंगे. उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2022 में T-20 विश्वकप के दौरान खेला था. उसके बाद से उनको T-20 टीम में जगह नहीं मिली. ये सीरीज शमी के करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है, क्योंकि माना जा रहा है कि इस सीरीज के बाद ही वो संन्यास की घोषणा कर देंगे.

IND vs ENG: टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं मोहम्मद शमी

दरअसल मोहम्मद शमी के इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ मैच से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि बढ़ती उम्र के कारण तीनों फार्मेट में खेलना मुश्किल है. इस समय शमी 34 साल के हैं. ऐसे में आगामी समय में वो तीनों फार्मेट में टीम के लिए उपलब्ध ना हों. टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार के चलते वो T-20 फार्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि इस फार्मेट में उनकी जगह नहीं बनती दिख रही है.

विगत हो कि शमी T-20 विश्वकप 2024 में टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे. उस समय टीम को शमी की कमी नहीं खली थी. क्योंकि T-20 के लिए गेंदबाजी में पहली जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और सिराज थे. इसी वजह से शमी T-20 फार्मेट से संन्यास का एलान कर सकते हैं.

इसमें किसी को हैरान होने वाली बात नहीं होगा. क्योंकि काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि अब जब भी शमी T-20 सीरीज में वापसी करेंगे तो वो उनकी आखिरी सीरीज ही होगी.

IND vs ENG: टी20 में कैसे हैं मोहम्मद शमी के आंकड़े?

मोहम्मद शमी ने अपने करियर में 165 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन भारत के लिए उनका टी20 करियर बेहद छोटा रहा है, मोहम्मद शमी ने अपने पुरे करियर में भारत के लिए सिर्फ 23 टी20 मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं. वहीं आईपीएल में मोहम्मद शमी ने 110 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके नाम 127 विकेट दर्ज हैं.

पिछले कुछ समय में मोहम्मद शमी काफी घातक गेंदबाज बनकर उभरे हैं. मोहम्मद शमी ने अपने पुरे करियर में कुल 165 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके नाम 201 विकेट अपने नाम किया है.

0/Post a Comment/Comments