IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस ओपनिंग मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन भी घोषित की है। कप्तान जोस बटलर और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने आरसीबी के एक खूंखार खिलाड़ी को भी मैदान पर उतारने का फैसला लिया है। इस खिलाड़ी को आईपीएल में मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा था।
IND vs ENG: इस खिलाड़ी को मिला मौका
इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर अपनी पुख्ता तैयारियों की और इशारा कर दिया है। इंग्लैंड ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। कोलकाता टी20 में कप्तान जोस बटलर पारी का आगाज नहीं करेंगे। उनके स्थान पर बेन डटेक के साथ फिल साल्ट ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिमेदारी भी साल्ट के ही कन्धों पर होगी।
आपको बता दें कि फिल साल्ट को आरसीबी ने पिछले साल नवंबर में आयोजित आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान 11.50 करोड़ रूपये की बोली लगातार अपने खेमे में शामिल किया था।
IND vs ENG: ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग XI
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड शामिल हैं। वुड लम्बे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा गस एटकिंसन भी अपनी रफ्तार का कहर बरपाते हुए नजर आएंगे। साथ ही टीम मैनजमेंट से युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को नया उपकप्तान नियुक्त किया है। वहीं, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन और आदिल रशीद भी पहले टी20 के लिए प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। आइये इंग्लैंड की पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं –
पहले IND vs ENG टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI –
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।
Post a Comment