मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिली पहले टी20 मैच की प्लेइंग XI में जगह? कैप्टन SKY ने सब सच-सच बता दिया

 


भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st T20) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट और 43 बॉल रहते टारगेट हासिल करके धूल चटाई। हालांकि इसी बीच भारतीय फैंस तब हैरान रह गए जब टॉस जीतने के बाद कैप्टन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत की प्लेइंग इलेवन सामने रखी जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम नहीं था। ऐसा क्यों हुआ, अब SKY ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है।

दरअसल, कोलकाता टी20 मैच में इंग्लिश टीम को रौंदने के बाद कैप्टन SKY ने भारतीय टीम के प्लान को दुनिया के सामने रखा और ये साफ कर दिया कि वो प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर खिलाने के पक्ष में थे जिस वजह से प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी की जगह नहीं बन सकी। उन्होंने कहा, 'हम अपनी ताकत (प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर) पर टिके रहना चाहते थे, जब हम साउथ अफ्रीका में खेले थे तब भी हमने ऐसा ही किया था।'

SKY आगे बोले, 'हार्दिक ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली, इसलिए हमें एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने में थोड़ी राहत मिली। वो तीनों (वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई) शानदार काम कर रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती चीजों को बहुत सरल रखते हैं, उनका दिमाग स्पष्ट है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी तैयारी बिल्कुल सही है। यही चीज़ उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।'

गौरतलब है कि यहां कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के यंग पेसर अर्शदीप सिंह की भी खूब तारीफ की जिन्होंने मुकाबले में इंग्लिश टीम के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 2 बड़े विकेट चटकाए। वो बोले, 'अर्शदीप सिंह बहुत कुछ सीख रहे हैं, वो अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहे हैं। वो जानते थे कि इस मुकाबले वो एकमात्र तेज गेंदबाज थे जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते थे और उनके बाद हार्दिक पांड्या थे। उन्होंने यह जिम्मेदारी ली और वह इसे नियमित रूप से निभा रहे हैं।'

कुल मिलाकर भारतीय कप्तान ने ये साफ कर दिया है कि कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में भारत का प्लेइंग कॉम्बिनेशन ऐसा बन रहा था जिसमें मोहम्मद शमी फिट नहीं हो रहे थे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टी20 सीरीज के आगामी मुकाबले में इस घातक गेंदबाज़ को मैदान पर उतरकर खेलने का मौका मिलता है या नहीं। गौरतलब है कि अगर ऐसा होता है तो प्लेइंग इलेवन से नीतीश कुमार रेड्डी या रवि बिश्नोई में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि टीम 3 स्पिनर के साथ खेलना चाहती है ऐसे में हो सकता है कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में फिट करने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर बैठाया जाए।

0/Post a Comment/Comments