भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st T20) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट और 43 बॉल रहते टारगेट हासिल करके धूल चटाई। हालांकि इसी बीच भारतीय फैंस तब हैरान रह गए जब टॉस जीतने के बाद कैप्टन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत की प्लेइंग इलेवन सामने रखी जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम नहीं था। ऐसा क्यों हुआ, अब SKY ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है।
दरअसल, कोलकाता टी20 मैच में इंग्लिश टीम को रौंदने के बाद कैप्टन SKY ने भारतीय टीम के प्लान को दुनिया के सामने रखा और ये साफ कर दिया कि वो प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर खिलाने के पक्ष में थे जिस वजह से प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी की जगह नहीं बन सकी। उन्होंने कहा, 'हम अपनी ताकत (प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर) पर टिके रहना चाहते थे, जब हम साउथ अफ्रीका में खेले थे तब भी हमने ऐसा ही किया था।'
SKY आगे बोले, 'हार्दिक ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली, इसलिए हमें एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने में थोड़ी राहत मिली। वो तीनों (वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई) शानदार काम कर रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती चीजों को बहुत सरल रखते हैं, उनका दिमाग स्पष्ट है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी तैयारी बिल्कुल सही है। यही चीज़ उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।'
Post a Comment