चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग-11 हुई फिक्स, पंत-बुमराह हुए बाहर, इन 2 की सरप्राइज एंट्री

 


Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने 15 सदस्यीय टीम का नाम फाइनल कर लिया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी आजमाने का फैसला लिया गया है। हालाँकि, प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शुरूआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

पंत – बुमराह हुए बाहर

ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए स्क्वाड में जगह जरूर मिली है, लेकिन वे केवल बैकअप विकेटकीपर के रूप में नजर आ सकते हैं। किसी भी दिन टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में प्राथमिकता देगी। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे और संभावना जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले कुछ मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।

ये खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारत की स्क्वाड में केवल 3 पूर्ण तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के बाहर होते ही मोहम्मद शमी के जोड़ीदार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी युवा अर्शदीप सिंह के ऊपर आ जाएगी। इसके अलावा दुबई की परीस्थितियों को देखते हुए अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। वे स्पिन गेंदबाजी के साथ – साथ बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। आइये भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

Champions Trophy के लिए भारत की पूरी स्क्वाड –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

0/Post a Comment/Comments