बुमराह, कोहली या शमी नहीं, अकेले भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी दिलाएगा 30 साल का ये खिलाड़ी, टीम इंडिया का बनेगा एक्स फैक्टर

 


आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है, तो टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) करते हुए नजर आयेंगे. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. ऐसे में टीम इंडिया के ऐलान के बाद कई दिग्गज क्रिकेटर अपनी प्लेइंग 11 का चुनाव करने में लगे हुए हैं.

इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का एक्स फैक्टर चुना है. सुरेश रैना ने इसके लिए बुमराह, कोहली या शमी का नाम नही लिया है.

सुरेश रैना के अनुसार ये खिलाड़ी होगा एक्स फैक्टर

भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपने मैच दुबई में खेलने वाली है, ऐसे में ये पिच स्पिनरों की मददगार होगी. भारतीय खिलाड़ी वहां आईपीएल खेल चुके हैं, इसके अलावा टी20 विश्व कप में भी इस देश में खेल चुके हैं, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के पास इस देश और पिच का अच्छा ख़ासा अनुभव है.

अब भारतीय टीम (Team India) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने पिच और कंडीशन को देखते हुए लंबे समय बाद ऑपरेशन के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले कुलदीप यादव को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक्स फैक्टर बताया है. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कुलदीप यादव को एक्स फैक्टर बताते हुए कहा कि “इस टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं.”

सुरेश रैना ने कहा कि “कुलदीप यादव विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव डालने का काम कर सकते हैं. हम सभी को याद है कैसे उन्होंने विश्व कप में बाबर आजम को आउट करके मैच को बदल दिया था. फिलहाल वे एनसीए में खूब मेहनत कर रहे हैं. उनके पास अलग तरह के एक्शन के साथ बल्लेबाजों को चकमा देने का टैलेंट हैं और मेरा मानना है कि बीच के ओवरों में कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित होंगे.”

इंजरी और ऑपरेशन के बाद Team India में वापसी कर रहे हैं कुलदीप यादव

कुलदीप यादव बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन न्यूज़ीलैंड सीरीज में वो ज्यादा मैच नही खेल सके, क्योंकि इस दौरान वो चोटिल थे और इसी वजह से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया से ब्रेक लिया और अपना ऑपरेशन कराने का फैसला लिया, जिसकी वजह से वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर थे.

कुलदीप यादव अब एक बार फिर वापसी के लिए तैयार हैं और वो एनसीए में जमकर पसीना बहा रहे हैं. कुलदीप यादव कई मौको पर भारत के लिए मैच विनर रहे हैं. वनडे में उनके नाम 106 मैचों की 103 पारियों में 172 विकेट दर्ज हैं.

0/Post a Comment/Comments