4,4,0,6,4,4: हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ की हुई बुरी सुताई, संजू सैमसन ने 'वाइल्ड फायर' बनकर गस एटकिंसन को धोया

 


Sanju Samson vs Gus Atkinson Video: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG T20) के बीच बीते बुधवार, 22 जनवरी को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदते हुए धूल चटाई। इसी बीच भारतीय टीम के ओपनर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में टेस्ट में हैट्रिक चटकाने वाले इंग्लिश गेंदबाज़ गस एटकिंसन (Gus Atkinson) की भी खूब धुनाई की और ओवर में 22 रन जड़े।

ये पूरी घटना भारतीय टीम की इनिंग के दूसरे ओवर में घटी। गस एटकिंसन अपने कोटे का पहला ही ओवर करने आए थे जहां संजू सैमसन ने उन्हें अटैक करने का फैसला किया। इस विकेटकीपर बैटर ने एटकिंसन की पहली ही गेंद से आक्रमकता दिखाई और पूरे ओवर में 4 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 22 रन ठोक डाले। आप संजू का ये 'वाइल्ड फायर' अंदाज नीचे वीडियो में देख सकते हो जिसे खुद BCCI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में संजू ने 20 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 26 रन बनाए। इतना ही नहीं, इससे पहले उन्होंने इंग्लिश टीम की इनिंग के दौरान विकेट के पीछे एक कैच, एक स्टंप और एक रन आउट भी किया। ये भी जान लीजिए कि सिर्फ संजू ने ही नहीं, बल्कि उनके साथी खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने भी तूफानी बैटिंग की और 34 बॉल पर 5 चौके और 8 छक्के ठोकते हुए 79 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

बात करें अगर इस मुकाबले की तो कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लिश टीम का बैटिंग ऑर्डर किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 44 बॉल पर 68 रनों की शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और 20 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

इसके बाद टीम इंडिया ने महज़ 12.5 ओवर में अभिषेक शर्मा की 34 बॉल पर 79 रनों की शानदार पारी के दम पर ये लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट और 43 बॉल रहते मुकाबला जीत लिया। 

0/Post a Comment/Comments