चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद इंग्लैंड से 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों के साथ रवाना होंगे रोहित शर्मा


 Team India: टीम इंडिया को अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। दोनों देशों के बीच भारतीय सरजमीं पर 5 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 मुकाबलों की वनडे श्रंखला खेली जाएगी। इसके बाद बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। मगर इस लम्बे वाइट बाल सीजन के बाद रोहित एंड कम्पनी को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड का चयन काफी सोच समझ कर किया जाएगा।

सोच समझकर चुनी जाएगी टीम

टीम इंडिया (Team India) को अपनी पिछली दोनों टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते वे डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी जगह बनाने में सफल नहीं हो सके। हालाँकि, इंग्लैंड दौरे के साथ ही नए चक्र की शुरुआत होगी और बीसीसीआई चाहेगी कि इस नयी साईकिल की शुरुआत जीत के साथ की जाएगी। यही वजह है कि चयनकर्ताओं के ऊपर बेस्ट खिलाड़ियों को चुनने का दबाव होगा। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा भी खुद पर लगे दाग को साफ़ करने के लिए यह श्रृंखला हर हाल में जीतना चाहेंगे।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इंग्लैंड की सीम होती पिचों पर अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज काफी कारगर साबित हो सकते हैं। हाल ही में अर्शदीप ने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनकी स्क्वाड में जगह पक्की मणि जा रही है। इसके अलावा ईशान किशन को भी उनके लगातार अच्छे खेल का इनाम दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा मोहम्मद शमी की भी गेंदबाजी आक्रमण में वापसी तय मानी जा रही है। आइये इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित पूरी स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप।


0/Post a Comment/Comments