चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. साथ में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए भी वही टीम को चुना गया है. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच खेलने है जिसमे भारत को कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. कई खिलाड़ी की लम्बे समय बाद अचानक वापसी हुई है. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने करीब एक साल बाद वापसी की है .
वनडे विश्वकप 2023 में ही आखिरी मैच खेल कर बाहर चल रहे थे. वही इस स्क्वाड में युवा खिलाड़ी में यशस्वी जायसवाल को अचानक वनडे में मौका दिया गया है. वही बाकी टीम में अनुभवी खिलाड़ी ही है लेकिन दिग्गज क्रिकेट इस स्क्वाड की आलोचना कर रहे है. इसी क्रम सुरेश रैना ने बड़ा ब्यान दिया है.
‘उसे टीम में शामिल ना करके की बड़ी गलती की’- सुरेश रैना
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का सेम स्क्वाड ऐलान हुआ है. 19 फरवरी से आगाज होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगी. इस टीम में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज को नहीं चुना गया है. इसी बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि,
रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सूर्या को बाहर करने पर बताया की सूर्या को शामिल ना कारण बड़ी गलती साबित हो सकती है. उन्होंने सूर्या को X फैक्टर बताया और सुरेश रैना कहा न कि,
“सूर्यकुमार विश्व कप टीम का अभिन्न अंग थे. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान के किसी भी स्थान पर शॉट मार सकता है. वह खेल के किसी भी चरण में नौ रन प्रति ओवर की दर से रन बना सकता है. वह अपने विशेष खेल से प्रतिद्वंदी टीम पर हावी होने की क्षमता रखता है. अगर सूर्यकुमार टीम में होता तो वह एक्स फैक्टर होता. टीम को उसकी कमी खलेगी. अब जिम्मेदारी चोटी के तीन बल्लेबाजों पर होगी जो कि अभी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. सूर्यकुमार एक ऐसा बल्लेबाज है जो किसी भी तरह की स्थिति में बल्लेबाजी कर सकता है.”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा
Post a Comment