'समझता क्या है अपने आप को,' ऋषभ पंत को पंजाब किंग्स पर तंज कसना पड़ा भारी, फैंस ने किया ट्रोल

 


PBKS fans troll Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। इसके लिए उन्होंने कोलकाता में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें टीम के मालिक संजीव गोयनका और खुद ऋषभ पंत मौजूदा रहे, जो अब एलएसजी की कमान संभालेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान ऋषभ पंत से कई बातें पूछी गई, जिनका उन्होंने खुलकर जवाब दिया है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी कह दिया, जिससे पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी के फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर लखनऊ की फ्रेंचाइजी के नए कप्तान की क्लास लगा दी।

ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स को लेकर क्या बोला?

लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत से कार्यकम के दौरान शो के होस्ट जतिन सप्रू ने पूछा कि आप आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरा क्या सोच रहे थे और आपका कनेक्शन कई टीमों से था। इस पर ऋषभ ने कहा कि मुझे बस पंजाब किंग्स से डर लग रहा था, क्योंकि उनके पास सबसे ज्यादा पर्स था और वह कुछ भी कर सकते थे। हालांकि, जब पंजाब ने श्रेयस अय्यर को ले लिया तब मुझे लगा कि अब वह शायद मेरे लिए नहीं जाएंगे। पंत ने जिस तरह से पंजाब किंग्स से बचने की बात कही, वह फ्रेंचाइजी के फैंस को रास नहीं आई और उन्होंने इस धाकड़ खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

पंजाब किंग्स के फैंस ने ऋषभ पंत को किया ट्रोल

(ऋषभ पंत क्या समझता है अपने आप को, ईमानदारी से 400 रन भी स्कोर कर दे न ये इस सीजन में तो वो बहुत हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए। पंजाब किंग्स का अपमान नहीं करना चाहिए पंत को।)

(पंजाब बनाम लखनऊ मैच का इन्तजार कर रहा हूं)

(ऋषभ पंत ने अपना पूरा जीवन ट्रॉफी रहित फ्रेंचाइजी डीसी में खेला, वर्तमान में उन्हें एक अन्य ट्रॉफी रहित फ्रेंचाइजी एलएसजी द्वारा चुना गया है। लेकिन उनमें पंजाब किंग्स को ट्रोल करने का दुस्साहस है।)

(ऋषभ पंत ने आते ही एलएसजी बनाम पीबीकेएस प्रतिद्वंद्विता के लिए केरोसिन डाल दिया है।)

(ऋषभ पंत से बेहतर श्रेयस अय्यर खिलाड़ी और कप्तान है)

(लखनऊ का लक्ष्य पंजाब किंग्स के साथ प्रतिद्वंद्विता पैदा करना हो सकता है। पीबीकेएस पर एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत की टिप्पणी एक शुरुआती बिंदु हो सकती है।)

0/Post a Comment/Comments