Shadab Khan big Statement: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपने खेल से ज्यादा बाकी चीजों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। कभी बोर्ड से विवाद तो कभी आपसी तकरार में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स हमेशा ही उलझे रहते हैं। विवादों में रहने की वजह से अक्सर ही चर्चा में रहने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को लेकर एक बड़ी पोल खुल गई है। ऐसी पोल कि इससे पहले बहुत कम लोग ही जानते थे।
जी हां... पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपने देश की एक्ट्रेसेज को डायरेक्ट मैसेज किया करते हैं। एक यू-ट्यूब शो के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इस करतूत की पोल खुल गई है। जिसके जवाब में पाकिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज रहे शादाब खान ने तो इतना तक कह दिया कि मैसेज करते हैं तो आप रिप्लाई ना करें।
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स करते हैं एक्ट्रेस को मैसेज
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से इन दिनों बाहर चल रहे स्टार क्रिकेटर शादाब खान एक एक टीवी शो में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां एक पाकिस्तानी यू ट्यूबर ताबिश हाशमी के शो ‘हंसना मना है’ में शादाब खान को को एक हैरान करने वाले सवाल का सामना करना पड़ा। इस शो के दौरान एक महिला प्रशंसक ने शादाब से सवाल पूछा, "अक्सर एक्ट्रेसेस ये दावा करती हैं कि क्रिकेटर्स उनको मैसेजेस करते हैं। क्या आपने कभी किसी एक्ट्रेस को मैसेज किया है?"
Shadab Khan said "If actresses receive messages and don’t like them, they should simply not respond. If actresses don’t reply, they won’t get more messages. But if they respond and then expect replies while complaining about getting messages, that’s not how it works." pic.twitter.com/6qJt5eO10P
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) January 29, 2025
शादाब खान ने मैसेज के सवाल पर कहा- अच्छा ना लगे तो मत दो रिप्लाई
Shadab Khan said "If actresses receive messages and don’t like them, they should simply not respond. If actresses don’t reply, they won’t get more messages. But if they respond and then expect replies while complaining about getting messages, that’s not how it works." pic.twitter.com/6qJt5eO10P
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) January 29, 2025इस पर शादाब खान से फैन के सवाल के बाद शो की होस्ट ताबिश ने कहा “ये सुना तो है हमने कई एक्ट्रेस दावे करती हैं कि क्रिकेटर्स मुझे मैसेज करते हैं। ये हकीकत है या अफसाने?’
शादाब खान ने इस पर कहा कि मुझे लगता है कि अगर करते भी हैं तो क्या बुरी बात है। अगर आपको अच्छा ना लगे तो आप रिप्लाई ना करें।" इसके बाद ताबिश हाशमी ने कहा कि, "जिस तरह मेरे मैसेजेस इग्नोर कर देती हैं आपके भी कर दें।"
इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, "हां किसी के भी इग्नोर कर दे आपको अच्छा नहीं लगा। लेकिन हमने कुछ ऐसे वीडियो भी देखे हैं जिसमें बहुत ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। फेम के लिए भी कभी ऐसा किया जाता है स्पेशली बड़े टूर्नामेंट (आईसीसी टूर्नामेंट्स) के दौरान नजरें उधर ही रहती हैं।"
इसके बाद आगे यू-ट्यूबर ने शादाब से पूछा कि, "इस वजह से खिलाड़ियों के आपस में झगड़े तो नहीं होते? कि तूने भी मैसेज किया। ये कौन है वो कौन है?"
इस पर 26 साल के इस क्रिकेटर ने कहा कि, "नहीं नहीं। वैसे पूछा जाता है कि किसने किया था। इस जवाब के बाद सबलोग हंसने लगते हैं।"
Post a Comment