अंग्रेजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, बने खास कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

 


Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन देखने को मिल रहा है। मंगलवार को राजकोट में खेले गए श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में वरुण ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी थी। मगर इसी के साथ इस धाकड़ गेंदबाज (Varun Chakravarthy) के नाम एक बड़ा कीर्तिमान भी दर्ज हो गया है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं –

Varun Chakravarthy ने दिखाया कमाल

33 साल के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में फाइव विकेट हॉल लिया। वे भारतीय क्रिकेट इतिहास में टी20 इंटरनेशनल में दो बाद फाइव विकेट हॉल लेने वाले महज तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 ओवर में केवल 24 रन खर्च किये हैं इंग्लैंड के 5 खूंखार बल्लेबाजों को आउट किया। वरुण ने विपक्षी टीम के कप्तान जोस बटलर (24 रन), जेमी स्मिथ (3 रन), ब्रायडन कार्स (3), जेमी ओवरटन (0 रन) और जोफ्रा आर्चर (0 रन) को अपना शिकार बनाया।

Varun Chakravarthy ने रचा इतिहास

वरुण चक्रवर्ती ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया है। वे टी20 इंटरनेशनल में लगातार 10 पारियों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कीर्तिमान श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम दर्ज था। उन्होंने लगातार 10 पारियों में 26 विकेट लिए थे, जबकि चक्रवर्ती (Varun Chakravarth.) के नाम 27 विकेट हो गए हैं। इसके अलावा तीसरे पायदान पर कुलदीप यादव हैं, जिनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं।

0/Post a Comment/Comments