टीम इंडिया में वापसी की आस में क्रिकेट छोड़ बिजनेसमैन बन चुका हैं ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-अगरकर नहीं दे रहे मौका

 


Team India : मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया। इन सबके बीच श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई, साथ ही मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की भी एक साल के अंतराल के बाद वापसी हुई। इसमें कईं खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में लिया गया है। लेकिन एक खिलाड़ी है जिसका नाम दोनों ही टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं है।

Team India में फिर नहीं मिला मौका

दरअसल हम किसी और की नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की बात कर रहे हैं। ईशान को एक बार फिर भारतीय टीम (Team India) में शामिल नहीं किया गया है। ईशान किशन 2023 से टीम इंडिया से बाहर हैं। इस दौरान वह लगातार घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम दिखा रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी नहीं हो पाई है। घरेलू क्रिकेट की अनदेखी के कारण किशन को टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया था।

क्रिकेट अकादमी खोलने जा रहे है ईशान

इतना ही नहीं उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया। हालांकि लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद किशन ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। अब वह बिहार में नई भूमिका में आ गए हैं। टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पटना में अपनी क्रिकेट अकादमी खोलने का ऐलान किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपनी अकादमी का नाम ‘द ईशान किशन अकादमी’ रखा है।

नई अकादमी को लेकर उत्साहित हैं ईशान

ईशान लिखा, ‘एक नई शुरुआत। इस कार्य में कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मैं यह काम करके बहुत खुश हूं। अपने गृहनगर में इस यात्रा की शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने के बावजूद निराश होने की बजाय ईशान किशन ने नई शुरुआत की है। उनकी यह पहल उनके गृहनगर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है और बिहार से नई क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद करेगी।

IPL में SRH के लिए खेलेंगे ईशान

हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान ने झारखंड की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में 316 रन बनाए। उनका औसत 45.14 और स्ट्राइक रेट लगभग 128 का रहा। मणिपुर के खिलाफ 78 गेंदों में 134 रनों की उनकी विस्फोटक पारी उनके शानदार प्रदर्शन का सबूत है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ईशान किशन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आएंगे। इससे पहले वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, जहां उन्होंने कई यादगार पारियां खेली थीं।

0/Post a Comment/Comments