Yuvraj Singh Supports Indian Coach And Captain : ऑस्ट्रेलिया टूर पर खराब प्रदर्शन के बाद से ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर्स हों या सोशल मीडिया पर फैंस हों, हर कोई कोच और कप्तान की क्लास लगा रहा है। हालांकि इन सबके बीच रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का साथ मिला है। युवराज सिंह ने कहा कि गौतम गंभीर को अभी और टाइम दिए जाने की जरूरत है।
दरअसल गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। पहली बार ऐसा हुआ कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। वहीं ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में उनकी काफी आलोचना की जा रही है।
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को लेकर युवराज सिंह ने क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक युवराज सिंह ने गौतम गंभीर को थोड़ा और टाइम देने की बात कही है। उन्होंने कहा, गौतम गंभीर को थोड़ा और समय देने की जरूरत है क्योंकि वो अभी सिस्टम में आए ही हैं। रोहित शर्मा ने हमें टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था और जब टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, तब भी वो कप्तान थे। मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर लिया। कितने कप्तानों ने पहले ऐसा किया है। मैं यह देखता हूं कि उन्होंने पिछले 3-5 साल में क्या किया है। सिर्फ एक टूर्नामेंट के आधार पर फैसला नहीं किया जा सकता है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा पर काफी सवाल भी उठने लगे थे। यहां तक कि उनके संन्यास के भी कयास लगाए जाने लगे थे लेकिन रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों से पूरी तरह से इंकार कर दिया था।Yuvraj Singh said - The guy you are questioning about captaincy has won a world cup, 5 ipl titles and reached finals of odi world cup and wtc.👏
— 𝐕𝐢𝐬𝐡𝐮 (@Ro_45stan) January 16, 2025
Yuvraj is always there for his brotherman. ❤️ pic.twitter.com/qg6DpH4fls
Post a Comment